Tuesday 15 May 2018

गीतिका - रोने लगा

गीतिका
आधार छंद -वाचिक स्रग्विणी

२१२ २१२ २१२ २१२

वेदना से हृदय आज रोने लगा ,
कंठ व्याकुल गला शुष्क होने लगा ।

भाव भीतर भये कष्ट की कालिमा ,
पाँव पाथर पथिक पंथ खोने लगा ।

पुष्प की डालियां शूल की बालियां ,
बाग़ मुरझा गया घास बोने लगा ।

है सजल नेत्र ये मर्म का क्षेत्र ये ,
पंखुड़ी सी पलक नित भिगोने लगा ।

डूब कर प्रेम में चंचला मन चला ,
रूप का फूल ये तन पिरोने लगा ।

हिय हमारा हरा ही हरा हेरता ,
अंध सावन हरे में डुबोने लगा ।

कविराज तरुण

No comments:

Post a Comment