Wednesday 16 May 2018

गीतिका - विवाह गीत

२१२ २१२ २१२ २१२

ढ़ोल की गूंज से घर सजा साजना ,
प्रीत के रंग में सब रँगा साजना ।

पास में ये सखी आज कहने लगी ,
चाँद सा खूब ही जँच रहा साजना ।

नैन को चैन अब हो सके तो मिले ,
स्वप्न की ही तरह आ गया साजना ।

पुष्प सा मन हुआ आगमन जब हुआ ,
गीत की धुन चली नाचता साजना ।

रश्म के रूप में जुड़ रहे दिल यहाँ ,
जल गया अब मिलन का दिया साजना ।

कविराज तरुण

No comments:

Post a Comment